Urvashi Rautela

1994 में पैदा हुई उर्वशी रौतेला भारत की जानी मानी मॉडल और बॉलीवूड की हिरोइन है। 

 उर्वशी ने अपने करियर की शुरुआत बॉलीवूड फिल्म 'सिंह साहब द ग्रेट' सी की थी

इनके अदा और खूबसूरती के दुनिया भर में लोग दीवाने है।

उर्वशी रौतेला ने अभी तक कुल 8 फिल्मों में काम किया है। इसमें बंगाली, हिन्दी और कन्नड भाषी फिल्में है।

उर्वशी मूवीज के साथ साथ कई पंजाबी और हिन्दी गानों में भी काम कर चुकी है

अंडमान और निकोबार के पर्यटन सरकार ने उर्वशी को ब्रह्मांड की सबसे खूबसूरती युवती होने का दर्जा दिया है

2020 में उर्वशी भारत की पहली महिला बनी जो दुबई में अरब फैशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में अमीराती लेबल अमातो के रनवे पर चली थी

उर्वशी रौतेला का जन्म 25 फरवरी 1994 को उत्तराखंड के हरिद्वार में एक राजपूत घराना में हुआ था।