होली में रंगों के वजह से बाल, नाखून और चेहरे बुरी तरह से रंग जाते है ऐसे में इन्हें साफ करना मुश्किल हो जाता है। इसके लिए मैं आपके साथ कुछ ऐसे टिप्स शेयर करूंगा जिससे रंग जल्दी से छूट जाएंगे।

होली के रंग को चेहरे से हटाने के लिए ये तरीके अपनाए -

सरसों क तेल - रंग खेलने से पहले अपने हाथ, बाल और शरीर के दूसरे हिस्सों में जरूर सरसों का तेल लगाए इससे होली का रंग स्किन पर कम प्रभावी होता है।

नींबू को क्लीनजर के तरह करे इस्तेमाल

नींबू स्किन के दाग अथवा रंग को आसानी से छुड़ाने में मददगार साबित होता है। इसका उपयोग क्लीनजर के तरह होता है। स्किन, बाल और नाखून पर जहां भी रंग नहीं निकलने वहाँ नींबू  को रगड़कर 10 मिनट के लिए छोड़ दे

बालों से जिद्दी रंग निकालने के लिए इस पेस्ट को बनाए

बालों से रंग को आसानी से निकालने के लिए दही और बेसन का पेस्ट बनाकर बालों में हल्के हाथों से लगा लीजिए। करीब 30 मिनट के बाद शैम्पू और कन्डिशनर कर लीजिए रंग निकल जाएंगे।

चेहरे को ज्यादा न धोए

होली के दिन रंगों को छुड़ाने के लिए अपने चेहरे और दूसरे स्किन को ज्यादा रगड़ने से रेेशेश हो सकते है। इसीलिए हल्के गुनगुने पानी से धोने के बाद फेशवॉश से धोए।

चेहरे के रंग को छुड़ाने के लिए एक चम्मच सिरका पाउडर में गुलाब जल और खीरे का रस मिलाकर लगाए। ये एक आसान तरीका है।

How to Remove Holi Color From Hand

एक चम्मच हाइड्रोजन पेरोक्साइड में एक चम्मच गुलाब जल मिलाये और इसे 2 कप पानी में डाल दीजिये अब अपने हाथों को इसमें थोड़ी देर भिगोकर रखे और जब हाथों से रंग निकलने लगे तो साफ़ पानी से हाथों को धो ले।

How To Remove Holi Colour From Hair

आंवले के पानी में सिरका मिलाकर बालों को धोये। इसके लिए आपको रात में ही आंवले पानी में भिगोकर रखने होंगे और बाल धोते समय उसमें एक चम्मच सिरका मिला ले। इसके बाद बालों में शैम्पू करके साफ़ पानी से बालों को धोये।