होली की शुभकामनाएं, शायरी, व्हाट्सप्प स्टैटस

निकलो गलियों में बना कर टोली, भिगा दो आज हर एक की झोली, कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो, वरना निकल लो, लगा के रंग कह के हैप्पी होली.

रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार ढेर सारी खुशियां से भरा हो आपका संसार यही दुआ है भगवान् से हमारी हर बार होली मुबारक हो मेरे यार

गुझिया की महक आने से पहले रंगों में नहाने से पहले होली के नशे में गुम होने से पहले हम आपसे कहते हैं हैप्पी होली सबसे पहले

फूलों ने खिलना छोड़ दिया तारों ने चमकना छोड़ दिया होली में बाकि है कई दिन फिर भी आपने अभी से नहाना क्यों छोड़ दिया।। Happy Holi

दिल से होली मुबारक हो आपको बार बार। रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी। होली का हर रंग मुबारक।  मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।

राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी , प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी , ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली मुबारक हो आपको रंगों भरी होली

प्यार, स्नेह, समर्पण, दुलार, मुहब्बत, सदभावना, सद्विचार, इन सात रंगों की रहे बौछार, आज का दिन लाए आपके जीवन में सतरंगी बहार, हैप्पी होली

लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार सूरज की किरण खुशियों की बहार चाँद की चांदनी अपनों का प्यार मुबारक हो आपको होली का त्यौहार

मथुरा की खुशबू गोकल का हार वृन्दावन की सुगंध बरसाने का प्यार मुबारक हो आपको होली का त्यौहार

कबीर जी ने कहा था काल करे सो आज कर आज करे सो अब नेटवर्क डाउन हो जायेगा फिर विश करेगा कब,,इसीलिए हैप्पी होली इन एडवांस

अपनों से अपनों को मिलाती है होली खुशियों के रंग लाती है होली बरसों से बिछड़ें हैं जो उन सबको मिलाती है होली मेरी तरफ से आप सबको हैप्पी होली

होली के खूबसुरत रंगों की तरह आप को और आप के पूरे परिवार को हमारी तरफ से बहुत बहुत रंगों भरी उमंग भरी शुभकामनायें

कदम कदम पर खुशियां रहें गम से कभी ना हो सामना जिंदगी में हर पल खुशियां नसीब हों मेरी तरफ से होली की शुभकामना

होली के दिन की ये मुलाकात याद रहेगी रंगों की ये बरसात याद रहेगी आपको मिले रंगीन दुनिया ऐसी हमेशा ये मेरी दुआ रहेगी… होली मुबारक

होली का गुलाल हो रंगो की बहार हो गुंजिया की मिठास हो सबके दिलों में प्यार हो ऐसा होली का त्यौहार हो होली मुबारक हो

लाल रंग आपके गालों के लिए काला रंग आपके बालों के लिए नीला रंग आपकी आँखों के लिए पीला रंग आपके हाथों के लिए गुलाबी रंग आपके सपनों के लिए सफ़ेद रंग आपके मन के लिए हरा रंग आपके जीवन के लिए होली के इन सात रंगों के साथ… होली की हार्दिक शुभकामनायें