ANM क्या है? ANM मेडिकल कोर्स कैसे करे? ANM का फूल फॉर्म क्या है? ANM में कितने फीस लगते है?
ANM का Full Form 'Auxiliary Nurse Midwifery' होता है। एएनएम को हिन्दी मे 'सहायक नर्स मिडवाइफरी' कहते है।
ANM एक प्रकार का डिप्लोमा कोर्स है। जिसकी अवधि मात्र 2 साल के लिए होता है। एएनएम कोर्स को केवल महिलाएं करती है। ANM कोर्स कर चुकी छात्र किसी अस्पताल मे नर्स के रूप मे कार्य करती है। गर्भवती महिलाओं का देखभाल करना होता है। इसके साथ दूसरी अन्य रोग से पीड़ित महिला का देखभाल करती है।
एएनएम कोर्स के लिए योग्यता
– ANM के कोर्स करने के लिए फीमेल candidate को बारहवीं कि डिग्री होनी चाहिए। डिग्री किसी ऐसे कॉलेज से हो जिसका मान्यता हो। – बारहवीं मे छात्रा द्वारा कोई भी स्ट्रीम से पढ़ाई की हो वो ANM फॉर्म के लिए अप्लाइ कर सकती है। – बारहवीं मे 50 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। – छात्रा की उम्र 18 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए – छात्रा मानसिक व शारीरिक रूप से पूरी तरह से स्वास्थ्य होनी चाहिए।
एएनएम नर्सिंग के लिए एड्मिशन कैसे ले
ANM कोर्स को करने के लिए वैसे तो सामान्य परीक्षा कराकर ही प्रवेश कराया जाता है। परंतु कुछ ऐसे भी कॉलेज है जो सीधे प्रवेश करा देते है। इसमे जो परीक्षा को देकर छात्रा जाती है उसका मेरिट के आधार पर सरकारी कॉलेज मिलने की संभावना ज्यादा होती है। परंतु जो सीधे तरीके से प्रवेश कराते है वो ज्यादातर प्राइवेट कॉलेज संस्थान होते है।
एएनएम कोर्स की फीस
ANM का कोर्स 2 साल के लिए होता है। इसमे सरकारी कॉलेज की फीस थोड़ी कम होती है परंतु प्राइवेट कॉलेज की फीस लाखों रुपये सालाना होती है। सरकारी कॉलेज से ANM नर्सिंग का कोर्स करने पर पहले साल का फीस 20,000 रुपये से शुरू होकर 70,000 रुपये होता है। और वही प्राइवेट कॉलेज से ANM का कोर्स करने पर सालाना फीस 20,000 रुपये से 1.5 लाख रुपये तक होता है।
ANM की परीक्षा UP ANM के द्वारा कराई जाती है। जो की पूरा ऑफलाइन तरीके से कराया जाता है। पेपर 100 मार्क का होता है। इसके लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है।
1. Hind Institute of Medical Sciences, Lucknow 2. IU – Integral University, Lucknow 3. Avadh Institute of Medical Technology and Hospital Medical Institute – AIMTH 4. Sai Nath University 5. Bihar Institute of Nursing and Paramedical 6. Magadh ANM Training School 7. Teerthanker Mahaveer University 8. Assam Down Town University 9. IIMT, Meerut 10. Indira Gandhi School and College of Nursing
एएनएम नर्सिंग का कोर्स 2 साल का होता है। First Year – Health Promotion – Child Health Nursing – Community Health Nursing – Primary Healthcare Nursing (Prevention of various diseases and health restoration) Second Year – Midwifery – Health Care Management – Internship (6 Months)
ज्यादा जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे और पूरा ब्लॉग पढे