Nurse का फूल फॉर्म क्या होता है? | Nurse Full Form in Medical
दोस्तों, आपने कई ऐसे नाम है जिसके फूल फॉर्म के बारे मे पढ़ा होगा। ठीक ऐसे ही NURSE का भी Full Form होता है। आज के आर्टिकल मे Nurse के Full Form के बारे मे जानेंगे।
यह भी पढे:- MBBS डॉक्टर कैसे बने? कोर्स के बारे मे पूरी जानकारी
Table of Contents
Nurse Full Form | What is Full Form of Nurse
Nurse का हिन्दी मे अर्थ परिचारिका होता है। परंतु अंग्रेजी मे नर्स का फूल फॉर्म इसके अलग-अलग अक्षरों मे अलग होता है।
N – NOBILITY – श्रेष्ठता, कुलीनता
U – UTILITY – उपयोगिता
R – RESPOSIBILITY – ज़िम्मेदारी
S – SYMPATHY – सहानुभूति
E – EFFICIENCY – दक्षता, कार्य कुशलता
Nurse Full Form – Nobility utility resposibility sympathy efficiency
नर्स के फूल फॉर्म से पता चलता है कि एक नर्स मे ये सभी गुण होनी चाहिए। एक नर्स को अपने पद के तरह उसमे श्रेष्ठता, उपयोगिता, जिम्मेदारी, सहानुभूति और कार्य कुशलता होना चाहिए।
आपने एक Nurse को अस्पताल मे देखा होगा की कितना वो मरीजों का देखभाल करती है। अगर ये नर्स ना हो तो मरीजों को कोई नहीं संभाल पाएगा। नर्स बनने के लिए कई तरह के कोर्स को करना पड़ता है।
यह भी पढे:- BDS कोर्स करके दंत चिकित्सक कैसे बने?
नर्स कैसे बने? Nurse Kaise Bane (Nurse Full Form)
नर्स बनने के लिए ANM और GNM दो तरह के कोर्स को करना पड़ता है। हमने अपने ब्लॉग मे ANM और GNM दोनों तरह के कोर्स को करके नर्स कैसे बनते है विस्तार से बताया है।
ANM का कोर्स करके नर्स कैसे बने?
- ANM से नर्स बनने के लिए आवेदक परीक्षार्थी को बारहवीं मे पास हो जरूरी होता है।
- बारहवीं मे जीव विज्ञान स्ट्रीम से कोर्स को करना पड़ता है जिसमे सभी विषयों मे 50 प्रतिशत का न्यूनतम अंक प्राप्त करना होता है।
- छात्रा की उम्र 17 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए।
- आवेदक का स्वास्थ्य अच्छा होना चाहिए।
ANM से नर्स का कोर्स एक डिप्लोमा का कोर्स होता है। उत्तर प्रदेश मे इसका परीक्षा हर साल कराया जाता है। ANM से नर्स बनने के लिए बस 2 साल का कोर्स करना पड़ता है। इसके बाद 6 महीने का इंटर्नशिप करना पड़ता है।
यह भी पढे:- ANM Full Form का कोर्स करके नर्स कैसे बने?
GNM का कोर्स करके नर्स कैसे बने?
- GNM का कोर्स करने के लिए बारहवीं पास होना जरूरी है।
- GNM से नर्सिंग करने के लिए जीव विज्ञान स्ट्रीम से 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है।
- आवेदक की उम्र 17 वर्ष से 35 वर्ष के मध्य होना चाहिए।
GNM का कोर्स एक प्रकार का नर्सिंग का कोर्स होता है। जिसका अवधि 3 वर्ष का होता है। इसके साथ 6 महीने का व्यवहारिक ज्ञान का अनुभव कराया जाता है। यह इंटर्नशिप होता है। भारत मे कैसे ऐसे अच्छे कॉलेज और संस्थान है जहां पर GNM कोर्स का अध्ययन कराया जाता है।
यह भी पढे:- GNM Full Form का कोर्स करके नर्स कैसे बने?