Home » NID Course Information, Full Form, College, Fee, Eligibility in Hindi
nid course detail in Hindi

NID Course Information, Full Form, College, Fee, Eligibility in Hindi

NID full form क्या है? NID full form in Hindi मे क्या होता है? | NID full form in Hindi

NID का full form ‘National Institute of Design‘ होता है। NID का full form Hindi मे ‘राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान‘ होता है।

यह भी पढे:- Neet Full Form व परीक्षा की पूरी जानकारी हिन्दी मे

NID क्या है? NID full form in Design

एनआईडी का पूरा नाम नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन (National Institute of Design -NID) होता है। यह एक प्रकार का कला और डिजाइनिंग का संस्थान है। यहाँ पर वही छात्र पढ़ते है, जो कला और डिजाइनिंग मे ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहते है। इसमे कुछ कोर्स के नाम इस प्रकार है जैसे GDPD, B.Des, M.Des इत्यादि।

कला और फैशन के क्षेत्र मे एनआईडी संस्थान एक मात्र जरिया है। जो भारत मे नए उद्योगों को जन्म देने का कार्य करता है। कला मे रुझान रखने वाले छात्र यहाँ पढ़ते है और अपने टैलेंट के जरिए बड़े-बड़े कंपनियों मे जॉब पाते है। एनआईडी की पढ़ाई की फीस सालाना मे पेमेंट किया जाता है। यह एक महंगा पढ़ाई है।

NID इंस्टिट्यूट मे B.Des मे दाखिला लेने के लिए 12वी पास होना जरूरी है। एनआईडी का exam कठिन exam माना जाता है। इसीलिए अच्छे से तैयारी करके इग्ज़ैम मे बैठे।

यह भी पढे:- GNM Full Form और Course Detail in Hindi

एनआईडी कालेजों की लिस्ट (Top NID College List in India)

एनआईडी के परीक्षा को देने के बाद अगर आप अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होते है तो आपको भारत के इन मुख्य NID शिक्षण संस्थानों मे पढ़ने का मौका मिलेगा। ये NID कॉलेज भारत के मुख्य और अच्छे इंस्टिट्यूट मे शामिल है। डिजाइनिंग के कोर्स को अच्छी प्रकार से पढ़ कर अपने भविष्य को उज्ज्वल कर सकते है।

ये है देश के टॉप एनआईडी कॉलेज —

  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद – स्थापित 1961 (NID, Ahemdabad)
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन, गांधीनगर – स्थापित 2004 (NID, Gandhinagar)
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन, बेंगलुरू – स्थापित 2006 (NID, Bengluru)
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन, आंध्र प्रदेश – स्थापित 2015 (NID, Andhra Pradesh)
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन, हरियाणा – स्थापित 2016 (NID, Haryana)
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन, मध्य प्रदेश – स्थापित 2019 (NID, Madhya Pradesh)
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन, असम – स्थापित 2016 (NID, Assam)

यह भी पढे:- ANM Full Form और Course Detail in Hindi

एनआईडी परीक्षा के लिए निम्न योग्यताएं जरूरी है (NID Exam Eligibility)

एनआईडी कॉलेज मे छात्र फैशन और कला का कोर्स पढ़ने के लिए आते है। छात्र यहाँ कला मे बैचलर इन डिज़ाइनिंग (B.Des) कोर्स, मास्टर इन डिजाइनिंग (M.Des) और Ph.d इन डिजाइनिंग का कोर्स करने के लिए आते है। सभी कोर्स के अलग-अलग योग्यता की जरूरत होती है।

B.Des full form in Design – Bachelor in Designing

M.Des full form in Design – Master in Designing

Bachelor in Designing (B.Des)
शैक्षणिक योग्यता
  • परीक्षा देने वाले छात्र अपनी बारहवीं किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किया हो।
  • बारहवीं परीक्षा देने बाद परीक्षार्थी 12वीं मे पास होना चाहिए तभी परीक्षा मे बैठ सकता है।
आयु सीमा
  • जनरल केटेगरी कैंडिडेट की उम्र 20 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।
  • एस एस सी, एस टी, ओ बी सी, एन सी एल केटेगरी के उम्मीदवार की आयु 23 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।
  • जो कैंडिडेट पीडबल्यूडी केटेगरी के है उनकी आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।
कोर्स की अवधि
  • 4 वर्ष

यह भी पढे- लेखपाल कैसे बनते है? पूरी जानकारी हिन्दी मे

Master in Designing (M.Des)
शैक्षणिक योग्यता
  • छात्र निम्न 55% अंक के साथ B.Des से स्नातक होना चाहिए।
आयु सीमा
  • छात्र की उम्र 30 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।
कोर्स की अवधि
  • 2.5 वर्ष
Ph.D in Designing
शैक्षणिक योग्यता
  • छात्र के पास B.Des और M.Des दोनों की डिग्री होनी चाहिए।
  • निम्नतम 55% अंक से पास होना चाहिए
कोर्स की अवधि
  • 5 वर्ष

यह भी पढे:- CO Full Form in Hindi

एनआईडी अहमदाबाद कॉलेज कोर्स लिस्ट – Course List Offered at NID Ahmedabad College with fees

S.No.CoursesTotal Fees
1.B.Des in Furniture and Interior DesignRs. 12,86,600
2.B.Des in Product DesignRs. 12,86,600
3.B.Des. in Animation Film DesignRs. 12,86,600
4.M.Des. in Graphic DesignRs. 9,39,800
5.M.Des. in Product DesignRs. 9,39,800
6.M.Des. in Textile DesignRs. 9,39,800
7.B.Des. in Film and Video CommunicationRs. 12,86,600
8.B.Des. in Textile DesignRs. 12,86,600
9.M.Des. in Film and Video CommunicationRs. 9,39,800
10.M.Des. in Ceramic and Glass DesignRs. 9,39,800
11.B.Des. in Exhibition DesignRs. 12,86,600
12.B.Des. in Ceramic and Glass DesignRs. 12,86,600
13.B.Des. in Graphics DesignRs. 12,86,600
14. M.Des in Furniture and Interior Design Rs. 9,39,800
15. M.Des. in Animation Film Design Rs. 9,39,800

यह भी पढे:- UNFCCC Full Form in Hindi

एनआईडी गांधीनगर कॉलेज कोर्स लिस्ट – NID Course List Offered at Gandhinagar College with fees

S.No.CoursesTotal Fees
1.M.Des. in New Media DesignRs. 9,39,800
2.M.Des. in Lifestyle Accessory DesignRs. 9,39,800
3.M.Des. in Photography DesignRs. 9,39,800
4.M.Des. in Strategic Design ManagementRs. 9,39,800
5.M.Des. in Apparel DesignRs. 9,39,800
6.M.Des. in Transportation and Automobile DesignRs. 9,39,800
7.M.Des. in Toy and Game DesignRs. 9,39,800

यह भी पढे:- सीईओ फूल फॉर्म | दुनिया के 10 सबसे बड़े सीईओ

एनआईडी बैंगलोर कॉलेज कोर्स लिस्ट – Course Offered at NID Bangalore College with fees

S.No.CoursesTotal Fees
1.M.Des. in Universal DesignRs. 9,39,800
2.M.Des. in Digital Game DesignRs. 9,39,800
3.M.Des. in Design for Retail ExperienceRs. 9,39,800
4.M.Des. in Interaction DesignRs. 9,39,800
5.M.Des. in Information DesignRs. 9,39,800

यह भी पढे:- BDS का फूल फॉर्म और कोर्स की डीटेल जानकारी हिन्दी मे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ANM नर्सिंग का फूल फॉर्म और पढ़ाई की पूरी जानकारी जल्दी पढे Duniya Ka Sabse Amir Aadmi Happy Valentine Day Week List 2022 (7 February to 14 february) IPS Officer का फूल फॉर्म क्या होता है? आईपीएस अधिकारी बनने के लिए कौन सा इग्ज़ैम देना पड़ता है NCR का फूल फॉर्म क्या होता है? दिल्ली को NCR क्यूँ कहते है? उर्वशी रौतेला के हॉट पिक्स कंप्युटर का फूल फॉर्म क्या होता है? साथ ही इसके दूसरे पार्ट्स का पूरा नाम क्या होता है? जरूर पढे चैत्र राम नवमी 2022 में कब है? राम नवमी पूजा की तिथि समय और राम नवमी कथा दुनिया के सात अजूबे फोटो सहित जल्दी देखे 😱😱 बाप रे ! वर्तमान समय में भारत में कितने राज्य और केंद्र शासित प्रदेश है?