Home » GNM Course Details in Hindi, Full Form, Fees, Salary in Medical
gnm course details in hindi

GNM Course Details in Hindi, Full Form, Fees, Salary in Medical

दोस्तों, इस आर्टिकल मे हम GNM Nursing Course Details in Hindi Full Form, Fee, Salary और इस कोर्स के भविष्य मे क्या स्कोप के बारे मे जानने वाले है। इसके पहले ANM Nursing Course के बारे मे हमने विस्तार से जानकारी हासिल कि।

ठीक इसी प्रकार जीएनएम का कोर्स भी है। GNM Course को करके, जो भी छात्र या छात्रा नर्स बनकर रोगियों और दूसरों की सेवा करना चाहते है, उनके लिए अच्छा कोर्स है। देश मे GNM से कोर्स करने के बाद छात्रों की भारी मांग है। इस कोर्स मे ज्यादा स्कोप है।

यह भी पढे:- ANM Course Details in Hindi

GNM Full Form & Course Details in Hindi

GNM full form – General Nursing and Midwifery

जीएनएम का फूल फॉर्म हिन्दी मे – जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी होता है। इसके अलावा जीएनएम को हिन्दी मे सामान्य पोषण और दाई भी कहा जाता है।

जीएनएम कोर्स क्या है? (GNM Course Details in Hindi)

कोर्स का प्रकार डिप्लोमा
कोर्स का नाम GNM (General Nursing and Midwifery)
अवधि 3.5 वर्ष
परीक्षा प्रकार सेमेस्टर सिस्टम/वर्ष वार
प्रवेश प्रक्रिया मेरिट आधारित/ प्रवेश परीक्षा आधारित
पाठ्यक्रम शुल्क ₹30 हजार से ₹2.5 लाख तक
शीर्ष रोजगार क्षेत्रप्राइवेट अस्पताल, नर्सिंग होम, विश्वविद्यालय, एनजीओ इत्यादि मे
रोजगार क्लीनिकल नर्स विशेषज्ञ, कानूनी नर्स सलाहकार, फोरेंसिक नर्स इत्यादि
वेतन (लगभग)फ्रेशर (2.5 लाख से 3.5 लाख रुपये सालाना)
अनुभवी (7.5 लाख से 8.5 लाख रुपये सालाना)

GNM हेल्थ के क्षेत्र मे एक प्रकार का नर्सिंग का डिप्लोमा कोर्स है। इस कोर्स को छात्र और छात्रा दोनों कर सकते है। GNM को सामान्य नर्सिंग और मिडवाइफरी के रूप मे संदर्भ किया जाता है। इस प्रकार के कोर्स को करने के बाद अस्वास्थ्य मरीजों की देखभाल, नर्सिंग और दाई का काम को करने का मौका मिलता है।

जीएनएम साढ़े तीन साल का डिप्लोमा कोर्स है। यह कोर्स बारहवीं के बाद किया जाता है। बारहवीं पास स्टूडेंट का मार्कशीट भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से होना चाहिए। इस पाठ्यक्रम को आमतौर पर 3 साल के लिए बनाया गया है। छात्र को 6 महीने का अनुशासित इंटर्नशिप कराया जाता है। इसमे पढ़ाई के साथ-साथ छात्र मे प्रैक्टिकल का भी हुनर आ जाता है। इसमे मरीजों के साथ 24 घंटे तक रहने को सिखाया जाता है, इसके साथ मरीजों के साथ कैसे व्यवहार करना है।

अब अस्पताल मे हर तरह के मरीज देखने को मिलते है। ऑपरेशन जैसे हालत मे डॉक्टर के साथ नर्स का बहुत बड़ा योगदान रहता है। किसी महिला का बच्चा होने के बाद उसके देखभाल का जिम्मा भी नर्स के पास होता है। इन्हीं सब का हुनर सिखाया जाता है।

  • अस्पताल मे रोगी के आते ही हर संभव उसके देखभाल के लिए दौड़ना नर्स का कार्य होता है।
  • किसी भी रोगी को सहानुभूति के जरिए उसे ढाढ़सा देना भी एक GNM छात्र का कार्य होता है।
  • GNM प्रशिक्षित नर्स के पास मरीज और डॉक्टर दोनों के साथ हर स्थिति मे बात करने का हुनर होता है। अपने पर्याप्त कुशल से वो दोनों को देखती है।
  • एक नर्स के पास मजबूत संगठनात्मक और प्रबंधन कौशल सम्पूर्ण शिक्षा होना चाहिए। इससे वो मरीज के सभी दस्तावेजों को संभालती रहती है। अब नर्स को एक ही मरीज को बस नहीं देखना होता है। उसे सैकड़ों मरीजों के साथ रहना होता है।

सामान्य नर्सिंग और मिडवाइफरी पात्रता मानदंड (General Nursing and Midwifery GNM course Eligibilty in Hindi)

न्यूनतम आयु सीमा (Minimum Age Qualification)

जीएनएम भर्ती के लिए Applicant की न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। Applicant की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता (Minimum Education Qualification)
  • GNM मे प्रवेश परीक्षा हेतु आवश्यक न्यूनतम योग्यता: 10+2 PCB (भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान)
  • आवश्यक न्यूनतम अंक: 40%-50 प्रतिशत
  • न्यूनतम अंक कुछ संस्थानों मे इससे भी भिन्न होने पर ले लिया जाता है।

यह भी पढे:- लेखपाल कैसे बने पूरी जानकारी हिन्दी मे

जीएनएम मे प्रवेश प्रक्रिया (GNM Admission Process)

GNM मे अनिवार्य विषय (भौतिक, रसायन और जीव विज्ञान) से बारहवीं मे उत्तीर्ण होने के बाद नर्सिंग संस्था के इच्छुक उम्मीदवार जनरल नर्सिंग और मिड्वाइफरी के लिए आवेदन कर सकते है। GNM पाठ्यक्रमों मे प्रवेश ज्यादातर कक्षा 12 के आधार अंकों पर जारी किया जाता है।

कॉलेज 12 के आधार पर मेरिट लिस्ट का चयन करते है। कुछ ऐसे भी कॉलेज है जो परीक्षा के द्वारा छात्रों का चयन करते है। ऐसे कॉलेज को 12 के मार्कशीट मे 40%-50% के साथ प्रवेश के लिए होने वाले प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) मे उत्तीर्ण होना भी अनिवार्य मानते है।

यह भी पढे:- आईएएस कैसे बने पूरी जानकारी

इस प्रकार GNM मे प्रवेश हेतु होने वाले कुछ लोकप्रिय प्रवेश परीक्षा
  • AIIMS Nursing Entrance Exam
  • BHU Nursing Entrance Exam
  • JIMPER Nursing Entrance Exam
  • IGNOU OPENNET Entrance Exam
  • MGM CET Nursing Entrance Exam
  • RUHS Nursing Entrance Exam
  • MGM CET Nursing Entrance Exam
GNM Nursing Fees

जीएनएम नर्सिंग के कोर्स के लिए कुछ बड़े प्राइवेट संस्थान है, जहां 2.5 लाख तक सालाना फीस लगता है। ये देश के नामी कॉलेज होते है। इसके अलावा देश मे कुछ सरकारी कॉलेज भी जहां सालाना फीस 30 हजार से शुरू होकर 2.5 लाख के मध्य मे है।

GNM के कोर्स के लिए भारत के टॉप कॉलेज (Top College List for GNM Course in India 2022)

S.No.Top College for GNMAffiliated WithLocation
1.Christian Medical College (CMC)MCIVellore, Tamil Nadu
2.Disha Group of Institution & Hospital (DGIH)UGC, AICTE BTEBijnor
3.Institute of Postgraduate Medical Education and Research (IPGME&R)OtherKolkata
4.NIMS UniversityUGC, AICTE. NAACJaipur
5.Shree Guru Govind Singh Tricentenary UniversityUGC, AICTEGurgaon
6.Maharaja Agrasen Medical CollegeHaryana
7.Uttar Pradesh University of Medical SciencesUGC, NMC, DCI, PCI, INC, NCAHPSaifai, Uttar Pradesh
8.SCB Medical CollegeUtkal UniversityOrissa
9.Jamia HamdardNew Delhi
10Indira Gandhi Institute of Medical SciencesPatna, Bihar
11.Aligarh Muslim UniversityUGC, NAACAligarh, Uttar Pradesh
12.Noida International UniversityUGCGautam Buddha Nagar
13.Sharda UniversityGreater Noida
14.Rayat Bohra UniversityUGC, AICTE, NAAC, NCTEMohali
15.AIIMS PublicNew Delhi

जीएनएम कोर्स मे सभी वर्ष मे लगने वाले विषय (GNM Course Details Subject Year Wise Details in Hindi)

First Year Subjects for GNM Nursing Course
  1. Anatomy and Physiology
  2. Nutrition
  3. Community Health Nursing
  4. Psychology
  5. Microbiology
  6. Personal and Enviromental Hygiene
  7. Sociology
  8. First Aid
  9. Health Education
  10. Fundamental of Nursing
  11. Enviromental Hygiene
  12. Health Education and Communication Skills
  13. Personal Hygiene
Second Year Subjects for GNM Course Details
  1. Community Health Nursing
  2. Communicable Diseases
  3. Mental Health and Psychiatric Nursing
  4. Computer Education
  5. Opthalmic Nursing
  6. Medical Surgical Nursing
  7. Pharmacology
  8. Medical Surgical Nursing॥ (Specialties)
  9. Orthopedic Nursing
  10. Psychiatric Nursing
Third Year Subjects for GNM Course Details
  1. Advanced Community Health Nursing
  2. Paediatric Nursing
  3. Midwifery and Gynarcology
  4. Community Health Nursing – ॥
  5. Educational Methods and Media for Teaching in Practice of Nursing
  6. Pediatric Nursing
  7. Introduction to Reasearch
  8. Administration of Ward Managment
  9. Professional Trends and Adjustment
  10. Health Economics
  11. Internship Period
Fourth Year

6 month Internship

यह भी पढे:- UNFCCC का फूल फॉर्म

जीएनएम कोर्स के बाद करियर (Complete General Nursing and Midwifery after Career)

जीएनएम नर्सिंग कोर्स को पूरा करने के बाद अब अपना करियर चुनने का समय आता है। कि कहा हम नौकरी करे और अपना भविष्य उज्ज्वल बनाए। नर्सिंग करने के बाद कई तरह के ऑप्शन खुले हुए है। कई तरह के पदों पर भर्तियाँ निकलती है। आपको जो पसंद है उससे जुड़ जाए।

GNM करने के बाद जॉब करने का विभिन्न ऑप्शन होता है। आप GNM का कोर्स करने के बाद स्टाफ नर्स, ओल्ड ऐज होम, चाइल्ड केयर अस्पताल, एनजीओ, गवर्नमेंट हॉस्पिटल मे नर्स, होम नर्स, Pregnancy नर्स बनकर देश की सेवा और अपने लिए जॉब कर सकती है।

यह भी पढे:- NEET की तैयारी कैसे करे? नीट फूल फॉर्म

GNM कोर्स के बाद कितनी सैलरी मिलती है?

GNM जॉब मे अपने अनुभव के आधार पर सैलरी का विश्लेषण किया जाता है। जैसे कि आपको ज्यादा वर्ष का अनुभव है तो सैलरी ज्यादा मिलेगी। अनुभवी नर्स को सालाना 7 से 8 लाख रुपये का सैलरी मिलता है। वही अंगर डायरेक्ट इंटेरशिप के बाद या कम दिनों का अनुभव है तो 3 से 4 लाख रुपये सालाना वेतन मिलता है।

Conclusion

धन्यवाद दोस्तों, पूरा पोस्ट पढ़ने के लिए! GNM Nursing के Course को आपने Details में Hindi में पढ़ा। इससे आपको ठीक तरीके से जानकारी मिल गया होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ANM नर्सिंग का फूल फॉर्म और पढ़ाई की पूरी जानकारी जल्दी पढे Duniya Ka Sabse Amir Aadmi Happy Valentine Day Week List 2022 (7 February to 14 february) IPS Officer का फूल फॉर्म क्या होता है? आईपीएस अधिकारी बनने के लिए कौन सा इग्ज़ैम देना पड़ता है NCR का फूल फॉर्म क्या होता है? दिल्ली को NCR क्यूँ कहते है? उर्वशी रौतेला के हॉट पिक्स कंप्युटर का फूल फॉर्म क्या होता है? साथ ही इसके दूसरे पार्ट्स का पूरा नाम क्या होता है? जरूर पढे चैत्र राम नवमी 2022 में कब है? राम नवमी पूजा की तिथि समय और राम नवमी कथा दुनिया के सात अजूबे फोटो सहित जल्दी देखे 😱😱 बाप रे ! वर्तमान समय में भारत में कितने राज्य और केंद्र शासित प्रदेश है?