Home » डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे करे? | Distance Learning se Graduation Kaise Kare?
distance-learning-se-graduation-kaise-kare

डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे करे? | Distance Learning se Graduation Kaise Kare?

Distance Learning se Graduation Kaise Kare in Hindi? | डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे करे?

नमस्कार दोस्तों, आज का टॉपिक है डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे करे? यह सवाल गूगल पर सबसे ज्यादा बार सर्च किया जाता है। कुछ दोस्तों, को नहीं पता होगा डिस्टेंस लर्निंग या डिस्टेंस एजुकेशन क्या होता है? तो उनके लिए मैंने पहले ही पोस्ट लिख दिया है।

अब अपने आज के टॉपिक पर आते है। Distance Learning se Graduation Kaise Kare in Hindi? बहुत ही आसान है। क्योंकि देश मे ऐसे यूनिवर्सिटी खुल गए है, जो आपको रेलेवेंट डिग्री और original डिग्री देते है। आप इन देश के मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों पर विश्वास कर सकते है। और अपने पढ़ाई को सुगम बनाने के लिए डिस्टेंस एजुकेशन मे माध्यम से ग्रेजुएशन को कम्प्लीट कर सकते है।

भारत मे आज भी दूर दराज गाँव मे बड़े कॉलेज या विद्यालय नहीं है। ऐसे मे वहाँ के छात्र और छात्राओं को बाहर शहर मे रहकर पढ़ाई करना पड़ता है। डिस्टेंस लर्निंग की शुरुआत देश मे एक अच्छी पहल है जिससे गरीब बच्चों के भी सपने साकार होते है।

यह भी पढे:- लेखपाल कैसे बने? पूरी जानकारी

डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे करे? Distance Learning se Graduation Kaise Kare?

डिस्टेंस लर्निंग करने के लिए पहला चांस बारहवीं के बाद मिलता है। क्योंकि बारहवीं तक हम उतने समझदार नहीं होते है की मुक्त विश्वविद्यालयों मे दाखिल लेकर घर बैठकर पढ़ सके। गरीबी मे, पैसे के अभाव और सही साधन नहीं होने से भारत के बहुत से स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई को बीच मे ही छोड़ देते है। आजीवक चलाने के लिए कहीं नौकरी करने लगते है। पढ़ाई जीवन मे बहुत जरूरी है।

ग्रेजुएशन कम्प्लीट है उसकी डिग्री आपके पास है तो कहीं नौकरी निकलते रहते है। जो ग्रेजुएशन के डिग्री पर होते है। अगर आप भी सोच रहे है। कि मैं भी दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से किसी मुक्त विद्यालय मे पढ़ूँ तो सही सोच रहे है।

डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन करके अपने पढ़ाई को पूरा करके कहीं भी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है। भारत मे अच्छे – अच्छे मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय है जो डिस्टेंस लर्निंग से डिग्री को देते है।

यह भी पढे:- एनआईडी से डिज़ाइनिंग कोर्स कैसे कम्प्लीट करे पूरी जानकारी

डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन क्यों जरूरी है | Why is graduation from distance learning necessary?

  • सबसे पहली बात तो ये की आप अपने जीविका को चलाकर साथ मे आगे की पढ़ाई को जारी कर सकते है।
  • ग्रेजुएशन की डिग्री भारत के मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों के द्वारा दिया जाता है। जिसकी मान्यता पूरे देश मे होती है।
  • रोजाना कॉलेज जाने की जरूरत नहीं होती है। ऑनलाइन या ट्यूशन के माध्यम से कोर्स को पढ़ सकते है।
  • IGNOU जैसे विश्वविद्यालय मे दाखिला लेकर डिग्री प्राप्त कर सकते है।
  • किसी कारणवश पढ़ाई बीच मे रुक गया है तो अपने से कम उम्र के बच्चों के साथ बिना बैठे पढ़ाई कर सकते है।
  • ऐसे जगह जहां प्राइमरी स्कूल के अलावा कोई विद्यालय नहीं है। दूर दराज गाँव और कस्बों मे रहने वाले बच्चे भी अपने ग्रेजुएशन को कम्प्लीट कर सकते है।
  • किसी कंपनी मे जॉब करते है और आपकी प्रमोशन सिर्फ ग्रेजुएशन के डिग्री के बिना रुकी हुई है तो डिस्टेंस लर्निंग या डिस्टेंस एजुकेशन को अपनाकर अपने भविष्य को सवाँर सकते है।
  • अगर अपने पहले और दूसरे साल के ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है और तीसरा साल छोड़ दिया है तो उसके लिए भी केवल 1 साल मे तीसरे साल की डिग्री प्राप्त कर सकते है।

यह भी पढे:- GNM से नर्सिंग कैसे करे? कमाए 6 लाख सालाना

इसमे केवल ग्रेजुएशन के डिग्री को बताया जा रहा है। ये सभी डिग्रियाँ UG के अंतर्गत आती है।

1 – बी ए (बैचलर ऑफ आर्ट्स) सभी विषय

2 – बी कॉम (बैचलर ऑफ कॉमर्स)

3 – बी एस सी (बैचलर ऑफ साइंस) सभी विषय

4 – बी सी ए (बैचलर ऑफ कंप्युटर एप्लीकेशन)

5 – बी बी ए (बैचलर ऑफ बिजनेस ऐड्मिनिस्ट्रैशन)

6 – बैचलर इन्श्योरेन्स एण्ड रिस्क मैनेजमेंट

यह भी पढे:- मेडिकल के क्षेत्र मे ANM क्या है? ANM से नर्स कैसे बने?

डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन के लिए योग्यता – Eligibility for Distance education

  • जो भी ग्रेजुएशन के लिए मुक्त विश्वविद्यालय (Open University) मे आवेदन करेगा उसके पास 10+2 का मार्कशीट होना जरूरी है।
  • अगर आपकी उम्र निर्धारित उम्र से ज्यादा है तो आपका दाखिला रुक जाएगा। ये नियम विद्यालय के द्वारा गठित किया जाता है।
  • आपके पास ऑनलाइन पढ़ाई करने का संसाधन होना जरूरी है। अगर नहीं है तो आगे समय मे इंतेजाम कर सकते है।

यह भी पढे:- पीडबल्यूडी का फूल फॉर्म क्या है?

डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन के लिए देश के मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की लिस्ट – List of recognized universities of the country for graduation from distance learning

S.No.Open University for distance graduationLocation city
1.Indira Gandhi National Open UniversityNew Delhi
2.IMT Distance and Open Learning InstituteGaziabad
3.MP Bhoj (Open) UniversityBhopal
4.Dr. BR Ambedkar Open University (BRAOU)Hyderabad
5.Netaji Subhas Open UniversityKolkata
6.Sikkim Manipal University (SMU DDE)Gangtok
7.Symbiosis Centre for Distance LearningPune
8.Annamalai University (DDE)Annamalainagar
9.Dr. Babasaheb Ambedkar Open UniversityAhmedabad
10.Karnataka State Open UniversityMysore
11.Dr. Babasaheb Ambedkar Open UniversityAhemdabad
12.University of Mumbai (IDOL)Mumbai
13.Acharya Nagarjuna University (CDE)Guntur
14.Kurukshetra University (DDE) Kurukshetra
15.Nalanda Open UniversityPatna
16.Patna University (DDE)Patna
17.Kakatiya University (SDLCE)Warangal
18.Uttarakhand Open UniversityUttrakhand
19.UP Rajarshi Tandon Open UniversityPrayagraj
20.Vardhman Mahaveer Open University, KotaKota, Rajasthan

यह भी पढे:- आईपीएस का परीक्षा कैसे दे? पूरी सब्जेक्ट की जानकारी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ANM नर्सिंग का फूल फॉर्म और पढ़ाई की पूरी जानकारी जल्दी पढे Duniya Ka Sabse Amir Aadmi Happy Valentine Day Week List 2022 (7 February to 14 february) IPS Officer का फूल फॉर्म क्या होता है? आईपीएस अधिकारी बनने के लिए कौन सा इग्ज़ैम देना पड़ता है NCR का फूल फॉर्म क्या होता है? दिल्ली को NCR क्यूँ कहते है? उर्वशी रौतेला के हॉट पिक्स कंप्युटर का फूल फॉर्म क्या होता है? साथ ही इसके दूसरे पार्ट्स का पूरा नाम क्या होता है? जरूर पढे चैत्र राम नवमी 2022 में कब है? राम नवमी पूजा की तिथि समय और राम नवमी कथा दुनिया के सात अजूबे फोटो सहित जल्दी देखे 😱😱 बाप रे ! वर्तमान समय में भारत में कितने राज्य और केंद्र शासित प्रदेश है?