Home » Credit Card और Debit Card में अंतर क्या है?
debit card vs credit card

Credit Card और Debit Card में अंतर क्या है?

What is Difference Between Credit Card and Debit Card in Hindi | Debit Card aur Credit Card Me Antar in Hindi

जब हम बैंक मे जाते है तो वहाँ दो तरह के कार्ड होते है, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड तो ऐसे मे हम कन्फ्यूज़ हो जाते है, कौन सा कार्ड ले क्रेडिट कार्ड ले या डेबिट कार्ड किस तरह के कार्ड से हमारा फायदा ज्यादा होगा। इस पोस्ट मे इसी टॉपिक पर बात करेंगे कि क्रेडिट कार्ड ले या डेबिट कार्ड। क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड मे क्या अंतर होता है? (Difference between Credit Card and Debit Card)

Debit Card Credit Card Me Antar Kya Hai

यह भी पढे:- Nifty और Sensex क्या होता है? निफ्टी और सेंसेक्स मे क्या अंतर होता है?

डेबिट कार्ड क्या है? Debit Card Kya Hai in Hindi

डेबिट कार्ड (Debit Card) एक प्रकार का प्लास्टिक या मेटल का बना कार्ड होता है। जिसमे 16 अंकों का कोड लिखा होता है इसी के साथ नाम और कार्ड के पीछे CVV नंबर लिखा रहता है। डेबिट कार्ड ‘करंट अकाउंट’ और ‘सेविंग अकाउंट’ दोनों तरह के खाते पर बैंक द्वारा दिया जाता है। डेबिट कार्ड का कार्य करंट खाते और बचत खाते दोनों मे पहले से जमा पैसों को ATM मशीन द्वारा निकालने के लिए किया जाता है।

डेबिट कार्ड को बैंक अपने ग्राहकों को जल्दी से पैसा निकालने के लिए प्रदान करता है। डेबिट कार्ड मे चिप लगा रहता है। ATM मशीन द्वारा डिटेक्ट किया जाता है। डेबिट कार्ड से सरलता से किसी भी एटीएम मशीन और POS मशीन के द्वारा पैसा निकाल सकते है।

डेबिट कार्ड मे गुप्त चार अंकों का पिन दिया जाता है। ये पिन सिक्युरिटी पिन के तरह कार्य करता है। इस चार अंक के पिन का उपयोग एटीएम और POS से पैसा निकालने के समय करते है।

यह भी पढे:Saving Account: बैंक में बचत खाता कैसे खोले | खाता खोलने के लिए कौन सा डॉक्यूमेंट चाहिए

डेबिट कार्ड का फायदा – Benefits of Debit Card

Debit Card के कई सारे फायदे है –

  • डेबिट कार्ड को करंट खाता और बचत खाता पर दिया जाता है।
  • डेबिट कार्ड से वही पैसे निकाल सकते है, जो पैसा दोनों तरह के खाते मे जमा हुआ है।
  • डेबिट कार्ड किसी भी प्रकार के ग्राहक को बैंक आसानी से दे देती है।
  • डेबिट कार्ड मे पैसे निकालने का एक लिमिट लगा होता है।
  • कई बैंक अपने डेबिट कार्ड को विदेशों मे भी उपयोग करने का छूट देते है।

यह भी पढे:- दुनिया का सबसे महंगा बाइक कौन सा है?

10 Best Debit Card in India (2022)

S.No.Debit Card NameAnnual Fee*
1.ICICI Bank Coral Paywave International Debit CardRs. 599 + GST
2.HDFC Bank RuPay Premium Debit CardRs. 200 + GST
3.Kotak Bank PayShop More International Chip Debit CardRs. 750 + GST
4.Axis Bank Burgundy Debit CardRs. 3000 + GST
5.SBI Platinum International Debit CardRs. 175 + GST
6.HDFC Bank EasyShop Platinum Debit CardRs. 750 + GST
7.HDFC Women’s Advantage Debit CardRs. 150 + GST
8.Yes Bank Prosperity Platinum Debit CardRs. 599 + GST
9.IDFC First Visa Signature Debit CardNIL
10.Central Bank of India RuPay Platinum Debit CardRs. 100 + GST

यह भी पढे:- दुनिया का सबसे महंगा फोन कौन सा है?


क्रेडिट कार्ड क्या है? Credit Card Kya Hai in Hindi

क्रेडिट कार्ड भी डेबिट कार्ड के तरह प्लास्टिक या मेटल का बना होता है परंतु इसमे विशेष अंतर देखने को मिलता है। क्रेडिट कार्ड को ग्राहक के लेन-देन और क्रेडिट स्कोर को देखते हुए बैंक या किसी फाइनैन्शल कंपनी द्वारा दिया जाता है। क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल किसी भी समान के खरीदारी के लिए किया जा सकता है। इसके अलावा एटीएम से पैसा भी निकाल सकते है। विशेष फर्क यही होता है। कि पहले से जमा पैसे से कोई लेना देना नहीं होता है। यह एक लोन के तरह दिया जाता है। पहले अपने क्रेडिट कार्ड के लिमिट के हिसाब से पैसा निकाल कर बाद मे एक तय सीमा के अंदर इसका भुगतान कर सकते है।

क्रेडिट कार्ड पर कंपनी या बैंक के तरफ से कई ऑफर देखने को मिलता है। इसके साथ कई तरह के चार्ज या फीस भी लगता है। इसीलिए क्रेडिट कार्ड को उसी व्यक्ति को लेना चाहिए जो इसका इस्तेमाल सही से करके पैसे का भुगतान कर सके।

क्रेडिट कार्ड के फायदे – Benefits of Credit Card

  • क्रेडिट कार्ड भी डेबिट कार्ड के तरह होता है परंतु कार्य थोड़े अलग होते है।
  • क्रेडिट कार्ड को बैंक या फाइनैन्शल कंपनी सभी ग्राहकों को नहीं प्रदान करती है।
  • क्रेडिट कार्ड को बस चुने हुए लोगों को दिया जाता है। इसीलिए जिस ग्राहक को चाहिए उसे अपने खाते के लेन-देन को निरंतर और अधिक से अधिक करना पड़ता है।
  • क्रेडिट कार्ड पर बैंक द्वारा एक लिमिट मे पैसा लोन के तौर पर दिया जाता है। जैसे कि पहले खर्च करे फिर बाद मे पे करे।
  • इस पैसों को क्रेडिट कार्ड उपयोग करने वाला एटीएम और पॉइंट ऑफ सेल POS से निकाल सकता है।
  • क्रेडिट कार्ड के मदद से कहीं भी अनलिमिटेड खरीदारी कर सकता है। परंतु ये सभी पैसे उसके किसी भी खाते से डेबिट नहीं होते है।
  • पैसों को ग्राहक जब चाहे तब निकाल सकता है। फिर बाद मे समय के अंदर पैसों को भर कर अपना क्रेडिट सुधार सकता है।
  • क्रेडिट कार्ड के बेस पर लोन भी आसानी से मिल जाता है।
  • हर खरीदारी पर आकर्षक कैशबैक मिलता है।
  • हवाई अड्डा पर लाउन्ज का भी सुविधा मिल जाता है।

10 Best Credit Card in India (2022)

S.No.Credit Card NameAnnual Fee*
1.Axis Bank Ace Credit CardRs. 499
2.SBI Card ELITERs. 4,999
3.HSBC cashback Credit cardRs. 2,500
4.HDFC Millennia Credit CardRs. 1,000
5.Amazon Pay ICICI Credit CardNIL
6.Flipkart Axis Bank Credit CardRs. 500
7.Standard Chartered Digismart49/m
8.Simply CLICK SBI Credit CardRs. 499
9.811 #DreamDifferent Credit CardNIL
10.American Express SmartEarn™ Credit CardRs. 495 + 18% GST

डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड मे अंतर – Difference Between Credit Card and Debit Card in Hindi

महत्वपूर्ण मुद्देडेबिट कार्डक्रेडिट कार्ड
मुख्य अंतर डेबिट कार्ड करंट खाता और बचत खाता दोनों पर दिया जाता है। इस कार्ड मे बैंक ये नहीं देखता की ग्राहक के पास करंट खाता है या बचत खाता
पैसों का लिमिट डेबिट कार्ड से एक दिन निर्धारित (सीमित) पैसा ही निकाल सकते है। क्रेडिट कार्ड से ज्यादा पैसा निकाल सकते है। चाहे बैंक मे पैसा हो या नहीं
लेन-देन मे आसानी डेबिट कार्ड से सभी तरह के खरीदारी कर सकते है। पैसे का लेन देन भी कर सकते है। क्रेडिट कार्ड से भी पेमेंट कर सकते है। खरीदारी कर सकते है। लेन देन कर सकते है।
इस्तेमाल करने मे आसानी डेबिट कार्ड को आसानी से उपयोग मे लाया जाता है, यह भारत के किसी भी एटीएम और POS मे कार्य करता है।क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल करना उतना ही आसान है जितना डेबिट कार्ड का
इस्तेमाल मे मिलने वाला रिवार्ड डेबिट कार्ड का उपयोग करने पर किसी भी प्रकार का रिवार्ड नहीं मिलता है। क्रेडिट कार्ड के उपयोग पर रिवार्ड दिया जाता है। वो भी अच्छे खासे
ऋण संबंधी सुविधा डेबिट कार्ड पर बैंक से लोन या ऋण नहीं मिलता है। वही क्रेडिट कार्ड पर बैंक से तत्काल लोन मिल सकता है। ऋण भी मिल जाता है।
ईएमआई पर भुगतानडेबिट कार्ड मे ऐसे कोई सुविधा नहीं है। क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने ईएमआई मे भी भुगतान कर सकते है।
फीस कटौती डेबिट कार्ड पर पैसा निकालने पर फीस लगता है इसके अलावा सालाना फीस भी भरना पड़ता है। क्रेडिट कार्ड पर हर बैंक द्वारा अलग अलग फीस लगता है। ये फीस फ्री भी हो सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ANM नर्सिंग का फूल फॉर्म और पढ़ाई की पूरी जानकारी जल्दी पढे Duniya Ka Sabse Amir Aadmi Happy Valentine Day Week List 2022 (7 February to 14 february) IPS Officer का फूल फॉर्म क्या होता है? आईपीएस अधिकारी बनने के लिए कौन सा इग्ज़ैम देना पड़ता है NCR का फूल फॉर्म क्या होता है? दिल्ली को NCR क्यूँ कहते है? उर्वशी रौतेला के हॉट पिक्स कंप्युटर का फूल फॉर्म क्या होता है? साथ ही इसके दूसरे पार्ट्स का पूरा नाम क्या होता है? जरूर पढे चैत्र राम नवमी 2022 में कब है? राम नवमी पूजा की तिथि समय और राम नवमी कथा दुनिया के सात अजूबे फोटो सहित जल्दी देखे 😱😱 बाप रे ! वर्तमान समय में भारत में कितने राज्य और केंद्र शासित प्रदेश है?