दोस्तों, क्या आप जानते है, CPU Ka Full Form क्या होता है? Computer मे CPU का क्या काम होता है? तो इस आर्टिकल मे हम CPU के फूल फॉर्म और कंप्युटर मे इसके कार्य के बारे मे जानेंगे।
Desktop Computer मे आप CPU को आसानी से देख सकते है। परंतु लैपटॉप मे CPU नहीं दिखाई देता है। Computer के other पार्ट्स जैसे keyboard, mouse और monitor जैसे हार्डवेयर होते है। ठीक ऐसे ही सीपीयू भी कंप्युटर का हार्डवेयर होता है।
Desktop Computer मे CPU बाहर एक कैबिनेट (जिसे बॉक्स कहते है) रखा हुआ दिखाई देता है। लैपटॉप मे CPU fixed होता है। इसीलिए लैपटॉप का CPU जल्दी खराब हो जाता है। क्योंकि लैपटॉप का ज्यादा उपयोग करने से इसके छोटे कम्पोनेन्ट जल्दी हीट हो जाते है। ज्यादा चांस मे लैपटॉप का Motherboard ही जल जाता है।
Table of Contents
CPU Ka Full Form – सीपीयू का फूल फॉर्म क्या होता है?
CPU Full Form – Central Processing Unit
CPU full form in Hindi – केन्द्रीय प्रसंस्करण इकाई
CPU क्या है? What is CPU?
CPU (Central Processing Unit) एक प्रकार का प्रोसेसर (Processor), केन्द्रीय प्रोसेसर (Central Processor), माइक्रोप्रोसेसर (Micro Processor) होता है। जिसे आसान भाषा मे कंप्युटर का दिमाग कहते है। मतलब कंप्युटर पर प्राप्त होने वाला चाहे हार्डवेयर इन्फार्मेशन हो या सॉफ्टवेयर इन्फार्मेशन दोनों को कंट्रोल करता है। Computer के Hardware और Software दोनों तरह के निर्देशों का पालन करता है।
कंप्युटर का सीपीयू एक कुशल कैलक्यूलेटर (Calculator) का कार्य करता है। जब भी हम कोई डाटा इनपुट करते है उसका आउट्पुट प्रदान करता है।
जैसा की CPU एक प्रोसेसर है। यह सूचनाओं को प्रोसेस करता है। Intel और AMD RYZEN यह दो प्रोसेसर के नाम है। किसी भी कंप्युटर या लैपटॉप मे यही दो प्रोसेसर लगे होते है।
यह छोटा सा चिप जैसे होता है। जो semiconductor material का बना होता है। जब प्रोसेसर कार्य करता है तब यह बहुत ज्यादा गर्मी उत्पन्न करता है। इसके गर्मी को कम करने के लिए हीट सिंक लगाए गए होते है। यह प्रोसेसर मदरबोर्ड (Motherboard) पर लगा हुआ होता है।
CPU दो तरह के घटकों से मिलकर कार्य करता है। Two Component of CPU
1- ALU (Arithmetic Logic Unit) – ALU (अंकगणितीय तर्क इकाई) कंप्युटर के गणितीय, तार्किक और निर्णय कार्यों का संचालन करता है।
2 – CU (Control Unit) – सभी तरह के प्रोसेसर का संचालन करता है।
CPU कितनी तेजी से डाटा ट्रांसफर करता है?
जैसा कि Computer एक विद्युतीय उपकरण है CPU कंप्युटर मे उपयोग होने वाला जरूरी हिस्सा है। तो यह भी विद्युतीय उपकरण है। CPU डाटा प्रकाश के गति के बराबर ही डाटा को ट्रांसफर करता है।
प्रकाश की गति 299,792,458 मीटर प्रति सेकेण्ड है, इसी के बराबर ही CPU अपने डाटा को ट्रांसफर करता है। इसके अलावा CPU मे उपयोग किए गए शुद्धता कम्पोनेन्ट पर निर्भर करता है। जितना ही शुद्ध component होगा उतना ही डाटा को बिना लॉस किए तेज गति से यात्रा करेगा।